रिद्धिमान साहा ने टेस्ट क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर किया ये हैरत भरा कारनामा

Updated: Wed, Aug 10 2016 22:44 IST

10 अगस्त, सेंट लुसिया (CRICKETNMORE)। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। साहा ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साहा भारत के बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज के द्वारा सर्वाधिक रन बनानें वाले  लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।  ब्रेकिंग: अश्विन ने सुनिल गावस्कर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया

साहा ने 100 रन बनाए हैं औऱ वो हो सकता है यदि 119 रन बना ले तो भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले खिलाड़ी बन जाएगें।

धोनी ने इंग्लैंड में बल्लेबाजी करते हुए 92 रन की पारी खेली थी। तो वहीं अजय रात्रा ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए नॉट आउट 115 रन की पारी खेली थी। और इस समय नंबर वन पर विजय मांजरेकर हैं जिन्होंने भारत के बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन 118 बनाए थे। मैथ्यू हेडन का कोहली को लेकर बड़ा बयान, क्रिकेट का नया भगवान है कोहली..

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब नंबर 6 और नंबर 7 के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाए हो। गौरतलब है कि अश्विन ने भी अपने टेस्ट करियर का आज चौथा शतक जमाया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें