धोनी से सीखना चाहता हूं धैर्य रखना : विराट कोहली

Updated: Sat, Dec 12 2015 11:18 IST

मुंबई, 12 दिसम्बर - भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से आत्मसंयम और दबाव में धैर्य न खोने की कला सीखना चाहते हैं। कोहली ने अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप टी-20 के कार्यक्रम की घोषणा के दौरान कहा, "मैं धौनी से आत्मसंयमित रहने और दबाव में धैर्य बनाए रखने की काबिलियत सीखना चाहता हूं। 2007 में टी-20 विश्व कप जीत ने धौनी को एक सफल कप्तान के तौर पर पेश किया। जिस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा, एस. श्रीशंत और बाकी खिलाड़ियों से सजी युवा टीम का नेतृत्व किया वह वाकई सराहनीय है। उस जीत के बाद वह पूरे विश्व में कप्तानों के बड़े नामों में शामिल हो गए। " 

कोहली ने कहा, "धौनी ने एक कप्तान के तौर पर सब कुछ हासिल किया है। उनके कप्तान रहते हुए ही हम टेस्ट में नंबर-1 बने, उन्हीं की कप्तानी में ही हमने टी-20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जीता। मैं उन्हें काफी समय से देख रहा हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं।" 

भारतीय टीम 2016 टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत 15 मार्च से नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी जबकि उसका दूसरा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 19 मार्च को धर्मशाला में होगा। 

कोहली से जब प्रतियोगिता में उनकी पसंदीदा टीम के बारे में पूछा गया तो वह किसी भी टीम के नाम लेने से बचते नजर आए और कहा कि जो टीम बेहतर खेलेगी वह जीत हासिल करेगी। 

कोहली ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, "बांग्लादेश में पिछले टी-20 विश्व कप में हम फाइनल में हार गए थे लेकिन उम्मीद है इस बार हम जीत हासिल करेंगे। " 

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले विश्व कप में उन पर सबकी निगाहें होंगी।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें