वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, इसलिए रविचंद्रन अश्विन को बनाया किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 फरवरी, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2018 के लिए टीम का कप्तान बनाया है। यह पहला मौका है जब अश्विन किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करेंगे। 

कप्तानी की रेस में युवराज सिंह का नाम भी शामिल था जो पहले भी पंजाब की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वह हमेशा चाहते थे कि टीम की कप्तानी एक गेंदबाज करे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सहवाग ने कहा, “ मैं हमेशा सोचता था कि एक गेंदबाज को कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि मैं वसीम अकरम, वकार यूनुस और कपिल देव का बहुत बड़ा फैन रहा हूं।’’ 

 

सहवाग ने आगे कहा, “मैंने सोचा था कि हमारी टीम की कप्तानी के लिए एक गेंदबाज बेस्ट ऑप्शन रहेगा। हमारे दिमाग में युवराज का नाम भी था। लेकिन हमारे सपोर्ट स्टाफ और मालिकों के ज्यादातर वोट अश्विन की तरफ थे।’’ 

बता दें कि साल 2015 तक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2018 के लिए चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया और किंग्स इलेवन पंजान ने उन्हें 7 करोड़ 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। 

चेन्नई पर दो साल के बैन लगने के दौरान अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम का हिस्सा थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें