आंद्रे नेल ने श्रीसंत के साथ हुई उस यादगार डांस वाले छक्के को लेकर खोला यह खास राज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

22 जनवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। भारत की टीम सीरीज में 2- 0 से गंवा चुकी है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

आपको बता दें कि जोहानसबर्ग में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वहां पर भारत की टीम ने साल 2006 में साउथ अफ्रीकी टीम को 123 रन से पटखनी दी थी। 

उस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान थे तो वहीं भारत के गेंदबाज खासकर श्रीसंत का जलवा दिखा था। श्रीसंत ने पहली पारी में 5 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत को खास जीत दिलाने में सफलता दिलाई थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

एक तरफ जहां श्रीसंत ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज आंद्रे नेल की गेंद पर एक यादगार छक्का जमाया था जिसे फैन्स आजतक नहीं भूले हैं।

जोहानसबर्ग टेस्ट मैच से पहले आंद्रे नेल ने उस टेस्ट मैच के यादों को क्रिकेट फैन्स से शेयर करी है। आंद्रे नेल ने श्रीसंत के उस छक्के को याद करते बताया कि " जब श्रीसंत बल्लेबाजी करने आए तो मेरा इरादा उनको अपने बाउंसर से डराना था। मैं उसपर लगातार बाउंसर की बौछार करना चाहता था। 

नेल ने आगे कहा कि मुझे हालांकि उस पल के बारे में कुछ याद नहीं कि आखिर में मैेंने उससे क्या कहा था। गौरतलब है कि उस टेस्ट मैच में आंद्रे नेल की गेंद पर छ्क्का जमाकर श्रीसंत डांस करने लगे थे। 

उस पल को याद करते हुए आंद्रे नेल ने आगे कहा कि हम सभी श्रीसंत के इस एक्ट को देखकर काफी अचंभा हो गए थे। इसके अलावा आंद्रे नेल ने कहा कि बाद में श्रीसंत के साथ मिलकर हमने इस बात को लेकर काफी मजाक भी किया था। 

देखिए जब श्रीसंत ने आंद्रे नेल की गेंद पर छ्क्का जमाकर डांस करने लगे ►  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें