मनीष पांडे ने इस खास प्लान से दिला टीम इंडिया को जीत, मैच के बाद किया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Wanted to stay till the end says manish pandey ()

कोलंबो, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के चौथे मैच में अहम समय पर नाबाद 42 रनों की पारी खेलने वाले भारत के मध्य क्रम के बाल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा है कि वह अंत तक टिके रहकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते थे जिसमें वो कामयाब हुए। 

भारत ने सोमवार को श्रीलंका को इस अहम मैच में छह विकेट से मात देते हुए सीरीज के फाइनल में जान की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

श्रीलंका ने भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा जिसें भारत ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

 

मैच के बाद पांडे ने कहा, "नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए मैंने सोचा था कि मैं अंत तक टिका रहूंगा और मैच खत्म करते हुए जाऊंगा। पहले मैच के बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है और इसी कारण हम उन्हें 152 रनों पर रोकने में कामयाब रहे। छह-सात नंबर के बाद हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं थी इसलिए कार्तिक के साथ साझेदारी करना अच्छा रहा।"

पांडे ने 31 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली । इस मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें