वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ इतिहास बदलने की चाह: वकार यूनिस

Updated: Fri, Mar 18 2016 19:16 IST

कोलकाता, 18 मार्च | वर्ल्ड टी-20 में शनिवार को भारत के साथ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के कोच वकार यूनिस ने कहा है कि मैच में दबाव पाकिस्तान पर नहीं, भारतीय टीम पर है।

उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान विश्व कप में भारत के खिलाफ अपने लगातार हार के इतिहास को इस बार बदल देगा। वकार ने कहा, "इतिहास बदला जा सकता है और इस बार हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारत इस हार से टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है इसलिए उसपर काफी दबाव है और यह हमारे लिए अच्छी बात है।"

वकार से जब पूछा गया कि पाकिस्तान, भारत से टी-20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप में अभी तक नहीं जीता है तो इस पर उन्होंने कहा, "हमने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पिछला मैच जीता है, जिससे हमें काफी फायदा हुआ है। हां, विश्व कप में भारत के खिलाफ हमारा रिकार्ड काफी खराब रहा है लेकिन हम इस बार इतिहास बदल देंगे।" भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में रिकार्ड 10-0 का है।

वकार ने कहा है कि भारत को अपने पहले मैच में हार मिली थी इसलिए उन पर वर्ल्ड कप में बने रहने का दबाव होगा। उन्होंने कहा, "अपना पिछला मैच हारने के बाद भारत पर विश्व कप से बाहर होने का दबाव है। यह उनके लिए चिंता का विषय है और वह इससे दबाव में हैं। हमने अपना अंतिम मैच जीता था इसलिए हम पर दबाव नहीं है।" उन्होंने कहा, "वैसे दबाव हमेशा हम पर होता था लेकिन इस बार भारत पर है। यह उनके लिए बड़ा मैच है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें