कौन हैं वसीम अकरम के मौजूदा 'फेवरेट क्रिकेटर'? बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी का दूर-दूर तक नहीं लिया नाम

Updated: Fri, Aug 16 2024 12:51 IST
Wasim Akram Picks his Current Favorite Cricketer

पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ और पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने मौजूदा समय के अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ को चुना है। खास बात ये है कि उन्होंने ऐसा करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरफ बिल्कुल भी झुकाव नहीं दिखाया। वसीम अकरम ने ना ही ODI रैंकिंग में मौजूदा समय में नंबर-1 पर काबिज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) को अपना पसंदीदा बैटर कहा और ना ही पाकिस्तान के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बॉलर शाहीन अफरीदी को अपनी पसंद बताया।

वसीम अकरम ने जिन खिलाड़ियों को अपने फेवरेट बैटर और बॉलर के तौर पर चुना है उनके नाम सुनकर पाकिस्तानी फैंस को जरूर मिर्ची लगने वाली है। आपको बता दें कि दिग्गज गेंदबाज़ ने भी खुद ये माना है कि शायद उनकी पसंद को जानकर पाकिस्तानी फैंस खुश नहीं होंगे। उन्होंने AmeriCricketTV को इंटरव्यू देकर खुलकर बात की।

वो बोले, 'अगर मुझे किसी एक गेंदबाज को चुनना होगा तो शायद मेरे देश के लोग इस बात को पसंद नहीं करे। लेकिन जसप्रीत बुमराह मॉडर्न क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं। वह बहुत अलग हैं और उन्होंने मुझे इसलिए प्रभावित किया क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज है।'

इसके बाद वसीम अकरम ने अपने पंसदीदा बल्लेबाज़ों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने 90 के दशक में कई महान खिलाड़ियों के साथ खेला है, जिसमें भारत के सुनील गावस्कर, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो या ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर शामिल हैं। ये सभी काफी बड़े नाम हैं। मेरे लिए नंबर-1 सर विवियन रिचर्ड्स हैं जिन्होंने इस खेल की शोभा बढ़ाई। इसके बाद सचिन तेंदुलकर महान थे, उनके साथ वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के वॉ ब्रदर्स (माइकल और स्टीव) भी कमाल थे।'

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को अपना मौजूदा फेवरेट बैटर कहा। वो बोले, 'बल्लेबाज के तौर पर सर विवियन रिचर्ड्स सर्वकालिक महान हैं और पाकिस्तान के लिए जावेद मियांदाद। फिर मौजूदा समय में किसी एक को चुनना है तो एक खिलाड़ी जिसकी मैं वाकई प्रशंसा करता हूं, उसकी फिटनेस, डेली रूटीन और मानसिकता, इन सभी में विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें