'लगता है इंग्लैंड ने हरा-भरा कबाब ऑर्डर किया है' वसीम जाफर ने लिए इंग्लिश टीम के मज़े

Updated: Wed, Jun 02 2021 18:43 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने सधी हुई शुरुआत की है लेकिन लंच से पहले ही कीवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत दो विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले वसीम जाफर भी इंग्लिश टीम के मज़े लेने से पीछे नहीं हटे।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords's Cricket Ground) पर खेले जा रहे इस पहले टेस्ट की पिच बिल्कुल हरी-भरी है और इस पिच की तस्वीर को शेयर करते हुए जाफर ने इंग्लैंड की टीम के मज़े लिए हैं। 

वसीम जाफर ने इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लॉर्ड्स की हरी- भरी पिच और कप्तान जो रूट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'लगता है कि इंग्लैंड ने स्टार्टर के लिए हरा भरा कबाब ऑर्डर किया है।'

जाफर का ये ट्रोल लॉर्ड्स की पिच को लेकर है जहां इंग्लैंड ने काफी घास छोड़ा है। ऐसे में गेंदबाज़ों को पूरे टेस्ट मैच में मदद मिलने के पूरे आसार हैं। हालांकि, ताजा समाचार लिखे जाने तक कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बना लिए हैं जबकि दो विकेट आउट भी हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें