4,4,2,6,6,4: 22 साल के Sunny Sandhu बने काल, Chetan Sakariya को एक ओवर में ठोके 26 रन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 09 2025 15:17 IST
Image Source: Google

Sunny Sandhu Video: भारत में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते सोमवार, 08 दिसंबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 22 साल के युवा ऑलराउंडर सनी संधू (Sunny Sandhu) ने सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी बीच सनी ने विपक्षी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ चेतन सकारिया को टारगेट किया और उनके एक ओवर में पूरे 26 रन ठोक दिए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा तमिलनाडु की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। ये चेतन सकारिया के कोटे का आखिरी ओवर था जिसमें 22 साल के सनी उनके काल बन गए और उन्होंने चौके-छक्के की बारिश करके पूरा मैच ही पलट दिया। यहां चेतन सकारिया ने अपने ओवर की शुरुआत एक स्लो बाउंसर के हाथ की थी जो बेहद खराब गेंद थी। इसका सनी ने पूरा फायदा उठाया और विकेटकीपर के ऊपर से चौका जड़ा।

इसके बाद तो तमिलनाडु का ये बल्लेबाज़ रोकने से भी नहीं रुका और उन्होंने ओवर में दो छक्के, दो और चौके और एक दौड़कर डबल लिया। इस तरह उन्होंने चेतन सकारिया के ओवर से पूरे 26 रन बटोरे। BCCI Domestic ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का पूरा वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बता दें कि चेतन सकारिया ने तमिलनाडु के खिलाफ अपने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 सफलता हासिल की।

बात करें अगर सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच हुए इस टी20 मुकाबले की तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सौराष्ट्र के कैप्टन जयदेव उनादकट ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने सलामी बल्लेबाज़ विश्वराज जडेजा  (39 गेंदों पर 70 रन) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ समर गज्जर (42 गेंदों पर 66 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 184 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में तमिलनाडु के लिए साईं ने 55 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं रितिक ईश्वरन ने 17 गेंदों पर 29 रन और सन्नी संधू ने 9 बॉल पर 30 रन ठोककर अहम योगदान किया। इन पारियों के दम पर ही तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में 184 रनों का लक्ष्य हासिल किया और आखिरी में 3 विकेटों से मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें