Babar Azam ने पार की हदें, 110 किलो के 'आज़म खान' को बोल दिया गैंडा; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jun 04 2024 11:22 IST
Babar Azam Body-Shame Azam Khan

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान टीम का पहला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ गुरुवार (6 जून) को होने वाला है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपने साथी खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) का मज़ाक उड़ाते नज़र आए हैं।

बाबर आज़म ने आजम खान को कहा 'गैंडा'

दरअसल, वायरल वीडियो में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी साथ में खेलते दिखे और इसी बीच बाबर आज़म ने विकेटकीपर बैटर आजम खान की तरफ इशारा करके कहा 'ये गैंडा सीधा नहीं हुआ।'

शायद यहां बाबर आज़म ने मजाक किया हो, लेकिन ये भी जान लीजिए कि आज़म खान इससे बेहद नाराज़ नज़र आए और फिर वहां से चले गए। आपको बता दें कि ये पहले घटना नहीं है जब बाबर आज़म ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया हो। बाबर आज़म इफ्तिखार अहमद को चाचा बोलते हैं जिसे इफ्तिखार भी पसंद नहीं करते।

ये भी पढ़ें: ENG Vs SCO Dream11 Prediction, T20 WC 2024: जोस बटलर को बनाएं कप्तान, इंग्लैंड के ये 7 खिलाड़ी Fantasy Team

Also Read: Live Score

पाकिस्तानी फैंस भी अपने कैप्टन के शब्दों से आहात हुए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी हड़का भी रहे हैं। हालांकि ये भी जान लीजिए कि 110 किलो वजनी आज़म खान से भी पाकिस्तानी फैंस ज्यादा खुश नहीं हैं। आज़म की खराब फिटनेस के कारण पाकिस्तानी टीम को मैदान पर संघर्ष करना पड़ा है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो आजम खान के वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के कारण संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टी20 वर्ल्ड कप में वो अपने प्रदर्शन से जवाब दे पाते हैं या नहीं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें