TNPL में दिखा गली क्रिकेट वाला नजारा, बैटर ने मारा स्टेडियम पार छक्का और भड़क गया ये आदमी; देखें VIDEO
तमिलनाडु में TNPL टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका 27वां मुकाबला बीते रविवार (28 जुलाई) को NPR कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान लाइव मैच में गली क्रिकेट वाला नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां एक बैटर ने मॉन्स्टर छक्का मारकर बॉल को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया था जिसके बाद एक गुस्साए शख्स ने बॉल को उठा लिया और वापस देने से साफ मना कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना सीकेम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी। इस घटना का वीडियो खुद स्टार स्पोर्ट्स तमिल के एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ ने बॉल को अपने बैट से मिडिल करके ग्राउंड के ही बाहर भेज दिया जिसके बाद वो बॉल स्टेडियम के बाहर आराम कर रहे दो लोगों के पास पहुंच गई।
यहां एक शख्स काफी भड़क गया जिसके बाद उन्होंने गेंद को पकड़कर गुस्से में इशारा करते हुए बॉल को वापस देने से मना कर दिया। जब ये सब हुआ तब मैदान पर मौजूद लोग गुस्साए शख्स को नहीं देख पाए, लेकिन टीवी और फोन पर मैच देख रहे क्रिकेट फैंस ने ये पूरी घटना जरूर देखी। ये शख्स बाद में एक खाट पर आराम करता हुआ कैमरे कैद हुआ।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में चेपॉक सुपर गिलिज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सीकेम मदुरै पैंथर्स ने सुरेश लोकेश्वर (55) और जे कौसिक (43) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 191 रन बनाए। इसके जवाब में चेपॉक सुपर गिलिज के लिए प्रदोष रंज पॉल (52) और संतोष कुमार दुरैसामी (48) ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 182 रन ही बना सके और ये मैच 9 रनों से गंवा बैठे।