Ben Foakes ने करिश्मे को दिया अंजाम, विकेट के पीछे सुपरमैन अंदाज में एक हाथ से पकड़ा महाबवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, May 17 2025 16:12 IST
Ben Foakes Catch

Ben Foakes Catch: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championship) खेली जा रही है जहां विकेट के पीछे बेन फोक्स (Ben Foakes) ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़कर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बेन फोक्स ने ये कैच यॉर्कशायर बनाम सरे (Yorkshire vs Surrey) मुकाबले में पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का 48वां मुकाबला यॉर्कशायर और सरे के बीच केनिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 16 मई को यॉर्कशायर की पहली इनिंग के 33 ओवर के दौरान बेन फोक्स का ये एक हाथ से पकड़ा गया शानदार कैच देखने को मिला।

सरे क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ टॉम लॉज बल्लेबाज़ जोनाथन टैटरसॉल को एक तेज तर्रार शॉर्ट बॉल डिलीवर करते हैं जिस पर बैटर लेग साइड की तरफ बड़ा शॉट मारने की कोशिश में गेंद को मिस हिट करके हवा में उड़ा देता है। इसके बाद ही बेन फोक्स का करिश्मा देखने को मिलता है जो कि लंबी दौड़ लगाकर एक गज़ब का डाइव करते हुए एक हाथ से बवाल कैच पूरा करते हैं। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

बता दें कि 32 वर्षीय बेन वोक्स इंग्लिश टेस्ट टीम के एक अहम खिलाड़ी रहे हैं जो कि देश के लिए 25 टेस्ट में 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 30 की औसत से 1139 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक टी20 और एक वनडे मुकाबला भी खेला है। हालांकि ये भी जान लीजिए कि बेन फोक्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में नहीं चुना गया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाकर बेन वोक्स इंग्लिश टेस्ट टीम में अपनी जगह वापस हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर यॉर्कशायर और सरे के बीच खेले जा रहे मैच की तो केनिंगटन ओवल में सरे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने यॉर्कशायर को पहली इनिंग में 80.4 ओवर में ऑलआउट करते हुए 255 रनों के स्कोर पर रोका। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक सरे की टीम ने 17 ओवर बैटिंग की और बिना कोई नुकसान 52 रन जोड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें