'Ball of the century', भारी भरकम खिलाड़ी ने शेन वॉर्न बनकर किया चमत्कार; देखें VIDEO
Cricket Virat Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ही क्रिकेट से जुड़े ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर क्रिकेट फैंस की आंखें खुली की खुली रह जाती है। हाल ही में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो फैंस को हैरान कर रहा है। इस वायरल वीडियो में एक भारी भरकम खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न की तरह बल्लेबाज़ को बोल्ड करता दिखा है।
वायरल वीडियो में गेंदबाज़ बल्लेबाज़ के पीछे गेंद डिलीवर करता है। यहां बल्लेबाज़ को उम्मीद थी कि वह गेंद वाइड हो जाएगी। हालांकि इसके बावजूद वह शॉट खेलने की कोशिश करता नज़र आता है। इसी दौरान मैदान पर चमत्कार देखने को मिला और यह गेंद पिच से टकराकर सीधा स्टंप में घूस जाती है। इस घटना के बाद जहां एक तरफ गेंदबाज़ हैरान नज़र आता है, वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज़ बेहद निराश, उदास कैमरे में कैद होता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
फैंस ने किया रिएक्ट: वीडियो पर कई यूजर ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा कि 'ऐसे में डीआरएस कैसे काम करेगा?', एक अन्य यूजर ने इस घटना को 'लक ऑफ डिकेड' बताया। एक यूजर ने तो गेंदबाज़ को खुद से जोड़कर कमेंट किया। यूजर ने लिखा, 'मैं भी इस टाइप का बॉल था ना?' कई सारे यूजर ऐसे हैं जिन्होंने वीडियो को देखकर मशहूर कहावत उड़ता तीर लेना का इस्तेमाल किया है।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
केएल राहुल हुए ट्रोल: वायरल वीडियो को देखकर कुछ यूजर ऐसे हैं जिन्होंने बल्लेबाज़ को केएल राहुल बताया है। दरअसल बीते समय में केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह लगातार लो स्कोर पर आउट हो रहे है। यही कारण है फैंस ने वीडियो को राहुल से जोड़ दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'यह केएल राहुल के आउट होने का तरीका है... मुझे यकीन है कि वह इस वीडियो से सीखने के बाद इसे जरूर आजमाएंगे।'