VIDEO: लाइव मैच में हुआ थर्ड अंपायर से हुई बड़ी गलती, नॉट आउट अजहर अली को दिया रन आउट करार
28 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक तरफ जहां पाकिस्तान के अजहर अली ने कमाल का खेल दिखाकर 205 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 443 रन बनाए। जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जमाते हुए 144 रन बनाए । वॉर्नर के अलावा उस्मान ख्वाजा 95 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी..
हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 165 रन पाकिस्तान से पीछे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में अभी 2 दिन का खेल शेष है। इससे पहले इस टेस्ट मैच में अजहर अली के साथ एक ऐसी हास्याप्रद घटना घटी जो बेहद ही हैरान करने वाला था. हुआ ये कि जिस वक्त अजहर अली 93 रन पर खेल रहे थे तभी स्ट्राइक पर असद शफीक़ ने बल्लेबाजी करते हुए सीधा शॉट खेला जो फॉलोथ्रो में गेंदबाज जैक्सन बर्ड की हाथ में लगकर गेंद नॉन स्ट्राइक स्टंप पर जा लगी। जिससे गेंदबाज ने अजहर अली के रन आउट होने की अपील की।
शादी के बंधन में बंधेगा विराट कोहली का साथी खिलाड़ी, जनवरी में होगी शादी: VIDEO
इसके बाद ड्रामा और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया जब टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था की नॉन स्ट्राइक पर अजहर अली सकुशल पहुंच गए थे लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला नॉट आउट दिया लेकिन स्क्रिन पर आउट का फैसला दिखाया जा रहा था। BREAKING: रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी, क्रिकेट के मैदान पर हुई रोहित शर्मा की वापसी
हालांकि झटसे ही स्क्रिन पर दिखाए जाने वाले सिंग्नल को आउट में तब्दील कर दिया गया लेकिन दर्शकों और खिलाड़ियों ने इस ड्रामें का भरपूर मजा लिया। बाद में इस बारे में बताया गया कि भूल से आउट वाला बटन स्क्रिन के लिए दबा दिया गया था।
यहां देखिए मजेदार वीडियो: अनुष्का और कोहली करेंगे सगाई, 2 से 3 दिन में यहां पर करने वाले हैं सगाई