डेवोन कॉनवे का शॉट देखा क्या? पैट कमिंस को मारा सबसे स्मार्ट चौका

Updated: Sat, Oct 22 2022 18:22 IST
Devon Conway

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ पैट कमिंस को एक ऐसा चौका जड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और बल्लेबाज़ की तारीफ करते नज़र आए। कॉनवे का यह शॉट पूर्व निर्धारित नहीं था जिस वज़ह से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्कूप मारना चाहते थे कॉनवे: यह घटना पावरप्ले के आखिरी ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ पैट कमिंस अपना दूसरा ओवर लेकर आए थे। फिन एलन विस्फोटक पारी खेलकर आउट हो चुके थे ऐसे में कॉनवे ने आक्रमक बल्लेबाज़ी करने का जिम्मा उठाया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर कॉनवे स्कूप शॉट खेलकर टीम के लिए रन बटोरना चहाते थे, लेकिन पैट कमिंस ने उनके इरादे परख लिए।

कॉनवे ने बदला शॉट: पैट कमिंस समझ गए थे कि डेवोन कॉनवे उन्हें स्कूप शॉट मारना चाहते हैं, ऐसे में उन्होंने बल्लेबाज़ से दूर गेंद डिलीवर करने का फैसला किया। कमिंस ने समझदारी दिखाते हुए ऑफ साइड की तरफ गेंद फेंकी लेकिन कॉनवे उनसे भी एक कमद आगे नज़र आए। कीवी बल्लेबाज़ ने अपना पहला प्लान फेल होता देख, पैट कमिंस की गेंद पर बैट का चेहरा दिखाते हुए शॉट थर्ड मैन की तरफ रचनात्मक शॉट खेल दिया। यह गेंद सीधा चौके के लिए बाउंड्री के बाहर गई और सभी हैरान रह गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि इस मैच में भले ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस गंवाया हो, लेकिन फिन एलन और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई है। पावरप्ले के दौरान फिन एलन ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट्स खेले जिसके दम पर उन्होंने 16 गेंदों पर 42 रन बनाए। पावरप्ले के छह ओवर तक कीवी टीम का स्कोर बेहद ही आसानी से 1 विकेट के नुकसान पर 65 रनों तक पहुंच गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें