डोनोवन फरेरा ने जड़ा SA20 का सबसे भयंकर छ्क्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 21 2024 11:41 IST
Donovan Ferreira Six

Donovan Ferreira 106 M Six: जॉबर्ग सुपर किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने बीते शनिवार 20 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक मॉन्स्टर छक्का मारा जो कि 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। ये SA20 के इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।

डेनोवन फरेरा ने महज 20 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़कर लगभग 280 की स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए 56 रन ठोके। इसी बीच 17वें ओवर की चौथी गेंद पर फरेरा ने गेंदबाज के ऊपर से एक भयंकर छक्का लगाया। फरेरा के बैट से बॉल इस कदर कनेक्ट हुई थी कि ये गेंद स्टेडियम में फैंस के बीच 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी जो कि रिकॉर्ड बुक के अनुसार टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी है।

 

मोईन अली ने स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ फरेरा का बल्ला ही नहीं गरजा, बल्कि मोईन अली ने भी 21 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। इसी बीच मोईन ने तो एक गेंद को छक्का लगाकर स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया। उन्होंने भी 17वें ओवर में ही ये कारनामा किया। ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन ने 103 मीटर का छक्का मारा था। ये भी जान लीजिए कि ये ओवर हार्डस विल्जोन कर रहे थे।

जॉबर्ग सुपर किंग्स ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर मुकाबले की तो वांडरर्स स्टेडियम में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद कैइल वेरेन्ने की तूफानी 72 रनों की पारी के दम पर प्रिटोरिया की टीम ने 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में सुपर किंग्स ने महज 18 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें