3 खिलाड़ी जो Jos Buttler को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

Updated: Sat, Apr 08 2023 11:13 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर इंजर्ड हैं। RR vs PBKS मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी थी। यह चोट इतनी गंभीर थी कि बटलर की उंगली पर कई टांके भी लगाए गए। यही कारण है अब यह स्टार खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मुकाबले में सिर्फ बेंच पर बैठा नज़र आ सकता है। अगर जोस बटलर यह मैच नहीं खेल पाते तो यह तीन खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

जो रूट (Joe Root)

इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट जोस बटलर के उपलब्ध ना होने पर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। जो रूट एक टॉप ऑर्डर बैटर हैं। उन्हें RR ने ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगर जोस बटलर इंजर्ड होते हैं तो वह अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। रूट ने फटाफट क्रिकेट में अब तक 88 मैचों में कुल 2083 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन है। टी20 इंटरनेशनल में वह 32 मैचों में कुल 893 रन ठोक चुके हैं। यहां भी उन्होंने नाबाद 90 रनों की पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की है।

डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira)

24 वर्षीय साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर डेनोवन फरेरा को भी अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। फरेरा एक आक्रमक खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 82 रनों की पारी खेली थी। यहां से वह सभी की नज़रों में आए। आईपीएल ऑक्शन में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन अंत में राजस्थान ने 50 लाख के प्राइस पर उन्हें खरीद लिया। फरेरा ने अब तक 37 टी20 मुकाबलों में कुल 703 रन बनाएं हैं। वह गेंदबाज़ी से भी कमाल कर सकते हैं। 

ओबेड मैककॉय (Obed McCoy)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

कैरेबियाई गेंदबाज़ ओबेड मैककॉय को इस साल अब तक मैदान पर उतरकर खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। अगर कप्तान संजू सैमसन जोस बटलर के उपलब्ध ना होने पर देवदत्त पडिककल और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवाए और एक अतिरिक्त गेंदबाज़ टीम में शामिल करे तो ओबेड मैककॉय की टीम में एंट्री हो सकती है। पिछले साल मैककॉय ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 11 विकेट झटके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें