Paarl Royals vs Joburg Super Kings Dream11 Prediction: जोस बटलर को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Jan 13 2023 16:30 IST
PR vs JSK Fantasy Team

Paarl Royals vs Joburg Super Kings Dream 11 Team:  डोनोवन फरेरा एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं जो गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें पिक किया जाना चाहिए। जोबर्ग सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी को आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं। फरेरा के अलावा फाफ डु प्लेसिस और पार्ल रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है।

डेविड मिलर भी अच्छी फॉर्म में हैं। अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, और जेयन रॉय ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर भरोसा जताया जा सकता है। बता दें कि सुपर किंग्स ने अपना पिछला मैच जीता था, वहीं पार्ल रॉयल्स ने हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।  

PR vs JSK, Pitch Report: बोलैंड पार्क, पार्ल में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों को ही मदद मिलती है। इस पिच का औसत स्कोर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रनों तक रहता है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। ऐसे में टॉस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है। 

PR vs JSK: Where to Watch?: यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

PR vs JSK, Dream11 Team: विकेटकीपर - डोनोवन फेरेरा, जोस बटलर (कप्तान), बल्लेबाज- डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस, इयोन मोर्गन, जानेमन मलान, ऑलराउंडर- रोमारियो शेफर्ड, गेंदबाज - अल्जारी जोसेफ, आरोन फैंगिसो, कोडी यूसुफ, रेमन साइमंड्स

Paarl Royals Probable Playing XI - जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, इयोन मोर्गन, डेविड मिलर (कप्तान), डेन विलास, फेरिस्को एडम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, रेमन साइमंड्स, कोडी यूसुफ, तबरेज़ शम्सी

Also Read: LIVE Score

Joburg Super Kings Probable Playing XI - रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मालन, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, डोनोवन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, मालूसी सिबोटो, आरोन फांगिसो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें