WATCH: टूट गई थीं Heather Knight, रोते हुए इंग्लिश कप्तान का इमोशनल VIDEO हुआ VIRAL

Updated: Wed, Oct 16 2024 16:58 IST
Heather Knight

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) में बीते मंगलवार, 15 अक्टूबर को वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली। इस रोमांचक मुकाबले के बाद इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) पूरी तरह टूट गईं और काफी इमोशनल नज़र आईं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हीथर नाइट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज से मैच हारने के अपने आंसू छुपाने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं। हालांकि वो ऐसा नहीं कर पाती और उनका इमोशनल वीडियो कैमरे में कैद हो जाता है। आपको बता दें कि हीथर नाइट का ये रिएक्शन इसलिए देखने को मिला क्योंकि इंग्लिश टीम की किस्मत उनके हाथ में थी।

अगर वो वेस्टइंडीज को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हरा देते तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते थे। इतना ही नहीं, पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए अपने शुरुआती तीन मुकाबले जीते भी थे, लेकिन वेस्टइंडीज से हार के साथ ही उनका नेट रन रेट साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से कम हो गया जिस वजह से वो ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि ग्रुप बी से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइलन के लिए क्वालीफाई किया है जिन्होंने ग्रुप स्टेज में 4 मैचों में से 3-3 मैच जीते हैं। इंग्लिश टीम ने भी इतने ही मैच जीते थे, लेकिन उनका नेट रन रेट थोड़ा कम रहा जिस वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ये भी जान लीजिए कि ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए जगह बनाई है। ऐसे में अब वुमेंस टी20 वर्ल्ड का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका और दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल में खिताबी भिड़ंत होगी जिसके लिए 20 अक्टूबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें