Irfan Pathan ने फिर जीता दिल, पाकिस्तानी दिव्यांग फैन को दिया ये खास तोहफा; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jul 16 2024 15:50 IST
Irfan Pathan

हाल ही में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिफ ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट (World Championship of Legends 2024) खेला गया था जिसके फाइनल में इंडिया चैंपियंस (India Champions) ने पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) को 5 विकेट से मात देकर विजेता की ट्रॉफी जीती। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान एक पाकिस्तान दिव्यांग फैन को एक खास तोहफा देते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, इरफान पठान पाकिस्तान से आए दिव्यांग फैन से ये वादा कर चुके थे कि वो मैच खत्म होने के बाद उन्हें अपना कैप गिफ्ट के तौर पर देंगे। यही वजह थी इरफान ने इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया फाइनल समाप्त होने के बाद सबसे पहले अपने स्पेशल फैन के साथ किया अपना वादा निभाया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान पाकिस्तानी फैन के लिए एक कैप लेकर आते हैं और फिर उसे खुद दिव्यांग फैन को पहनाते भी हैं। इतना ही नहीं, यहां इरफान ने ये कैप अपने फैन को पहनाने के बाद उस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इरफान पठान ने कहा, 'देखा मैंने कहा था ना कि तेरे लिए कैप लेकर आऊंगा। पहनेगा ना अब कैप, मैं पहना दूं।'

ये भी जान लीजिए कि इस दौरान दिव्यांग फैन ने इरफान से अपनी एक और इच्छा जाहिर की। दरअसल, वो पाकिस्तानी फैन ये चाहता था कि इंडिया की टीम चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आए। हालांकि पाकिस्तानी फैन की इस इच्छा को तो इरफान पूरा नहीं कर सकते और ये भी तय ही है कि इंडिया की टीम चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान तो बिल्कुल भी नहीं जाएगी। ऐसे में इरफान ने भी फैन के इस सवाल का जवाब देना सही नहीं समझा और वो सिर्फ मुस्कुराते नजर आए।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं। वहीं सीमापार से हमेशा से ही भारत पर हमला होते रहे हैं। यही वजह है इंडिया आईसीसी के इवेंट्स के अलावा पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह से क्रिकेट नहीं खेलता है। ऐसा ही भविष्य में होना भी तय है और अगर चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित होती है तो इसमें कोई शक नहीं कि इंडिया ये टूर्नामेंट भी नहीं खेलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें