VIDEO: 'ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा', Ish Sodhi ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच
Ish Sodhi Catch: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार (12 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था। इस मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हराकर जीत हासिल की और इसी बीच टीम के अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने एक करिश्माई कैच पकड़ा। ईश सोढ़ी के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोढ़ी का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। ईश सोढ़ी ने फखर जमान को एक लो फुलटॉस गेंद डिलीवर की थी जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेल दिया। ये गेंद सीधा ईश सोढ़ी की तरफ गई जिसके बाद उन्होंने हवा में बॉल को देखकर अपनी बाईं और कूद लगाकर डाइव करते हुए एक गजब का कैच लपक लिया।
ईश सोढ़ी का ये कैच देखकर फखर जमान भी हैरान रह गए थे और फिर निराश होकर पवेलियन लौटे। ये एक बड़ा विकेट था क्योंकि विस्फोटक बल्लेबाज़ फखर 10 गेंदों पर महज 15 रन ही बना पाए थे। ईश सोढ़ी अपने कैच की अहमियत को जानते थे, इसलिए उन्होंने भी इसे काफी इन्जॉय किया।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद डेरिल मिचेल (61) और केन विलियमसन (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मेजबान टीम ने 20 ओवर में 227 रनों का बड़ा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांग दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 18 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सिर्फ बाबर आजम ही अर्धशतक लगा सके। उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन जोड़े। हालांकि उनकी टीम ये मैच 46 रनों से हार गई।