अपने गुरू धोनी की तरह रन आउट की कोशिश कर इशान किशन ने जीता पूरे क्रिकेट फैन्स का दिल VIDEO

Updated: Wed, Sep 05 2018 14:53 IST
Twitter

5 सितंबर। अनमोलप्रीत सिंह (96) और रिकी भुई (नाबाद 53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन मंगलवार को इंडिया रेड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 260 रन बना लिए हैं।

दिन का खेल समाप्त होने तक भुई 136 गेंदों पर पांच चौके और निखिल गंगटा 12 गेदों पर एक बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

आपको बता दें कि इस मैच में इंडिया रेड के विकेटकीपर इशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग का जलवा ऐसा दिखाया कि महान धोनी की विकेटकीपिंग की याद आ गई।

हुआ ये कि जब इंडिया ब्लू बल्लेबाजी कर रही थी तो बल्लेबाज रिकी भुई रन लेने के दौड़े तो उसी दौरान नॉन स्ट्राइक पर से दौड़ लगा रहे बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह रन लेने में सफल रहे लेकिन इशान किशन ने अनमोलप्रीत सिंह को रन आउट करने की भरपूर कोशिश की।

इसी कोशिश के क्रम में उन्होंने धोनी के स्ट्राइल में फील्डर के द्वारा फेंके गए थ्रो को पकड़कर स्टंप पर दे मारी। इशान किशन का अंदाज बिल्कुल धोनी की ही तरह था।

देखिए मजेदार वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें