रविंद्र जडेजा ने मैदान में की ‘तलवारबाजी’, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
28 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत तो पहली पारी में 134 रनों की मजबूत बढ़त दिलाई। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर का तीरसा अर्द्धशतक बनाने के बाद खुशी मनाते हुए बल्ले को तलवार की तरह घुमाया। इस दौरान जडेजा ने राजपूताना स्टाइल में बल्ले का इस्तेमाल करते हुए अपनी ‘तलवारबाजी’ का नमूना पेश किया।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया। हम आपको बता दें कि अर्धशतक बनाने के बाद जडेजा इसी तरह जश्न मनाते हैं। साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान उनका जश्न मनाने का खास अंदाज लोगों ने पहली बार देखा था।
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और उसके बाद बल्ले का इस्तेमाल करते हुए अपनी तलवारबाजी की कला दिखाई थी।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी, उस वक्त भी उन्होंने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया था।
यहां देखिए वीडियो..