VIDEO: पोलार्ड ने की गलती से मिस्टेक, अंपायर के पेट पर मारी गेंद, रोहित भी नहीं रोक सके हंसी
आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत दर्ज करने के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा है। कोलकाता की पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने भी गेंदबाज़ी की हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन इसी बीच एक मज़ेदार वाकया घटा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल कोलकाता की पारी के 10वें ओवर के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी कीरोन पोलार्ड को सौंपी थी। पोलार्ड ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर चौका खाया, जिसके बाद वह काफी सावधानी के साथ गेंदबाज़ी करते नज़र आए। इसी बीच पोलार्ड ओवर की पांचवीं गेंद फेंक ही रहे थे, लेकिन वह उनके हाथ से फिसल गई और सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर के पेट पर जाकर लगी।
यह घटना काफी मज़ेदार थी, जिसके बाद ग्राउंड पर खड़े अंपायर समेत सभी खिलाड़ी अपनी हंसी रोक नहीं सके और खिलखिलाते नज़र आए। इस दौरान एमआई के कप्तान रोहित शर्मा भी मुस्कुराते नज़र आए और अंपायर के चेहरे पर भी मुस्कान नज़र आई। इस घटना के बाद पोलार्ड भी अंपायर से माफी मांगते कैमरे में कैद हुए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो केकेआर की टीम अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों के आगे बिखर गई। वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा दोनों ही खिलाड़ियों ने 43 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा सिर्फ अंजिक्य रहाणे(25) और रिंकू सिंह(23) ही थोड़े बहुत रन स्कोर कर सके। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन खर्चते हुए 5 सफलताएं हासिल की।