श्रेयंका पाटिल ने CPL में डाली जादुई गेंद, Out होकर कैरेबियाई खिलाड़ी हुई हैरान; देखें VIDEO

Updated: Wed, Sep 06 2023 15:35 IST
Image Source: Google

वुमेंस CPL 2023 का आगाज हो चुका है जिसका चौथा मुकाबला बीते मंगलवार (5 सितंबर) को गुयाना अमेज़न वारियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस मुकाबले को अमेजन वारियर्स की टीम ने 21 रनों से जीतकर अपने नाम किया जिसके दौरान CPL में खेल रही भारतीय युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयंका ने यहां अपने कोटे के चार ओवर में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके जिसके बीच उन्होंने एक करिश्माई गेंद भी फेंकी। श्रेयंका की यह डिलीवरी कैरेबियाई खिलाड़ी को समझ ही नहीं आई और वह बोल्ड हो गई जिस वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।

श्रेयंका की यह गेंद नाइट राइडर्स की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिली। नाइट राइडर्स के लिए Britney Cooper बल्लेबाजी कर रही थी। श्रेयंका ने इस कैरेबियाई खिलाड़ी को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर की थी। श्रेयंका की गेंद पिच से टकराई और फिर तेजी से टर्न लेकर मिडिल और लेग स्टंप में जा घुसी। इस दौरान कैरेबियाई खिलाड़ी के पास रिएक्ट करने तक का समय नहीं था यही वजह है वह पूरी तरह दंग रह गई और पूरी तरह हैरान नजर आई।

बता दें कि श्रेयंका ने कूपर को आउट करने के अलावा Mignon du Preez को भी कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि CPL 2023 में अब तक श्रेयंका पाटिल ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। श्रेयंका टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में कुल 6 विकेट झटक चुकी है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह पूरे सीजन में कितनी और सफलताएं अपने नाम कर पाती है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की अमेजन की टीम ने नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने सोफी डिवाइन की शानदार 48 और कप्तान टेलर की 32 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 132 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 111 रन ही बना सकी और यह मैच 21 रनों से गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें