WATCH न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान मनीष पांडे ने की फेक फील्डिंग, अंपायर की नजर से बच निकले
25 जनवरी। पहले टी-20 में भारत की टीम को शानदार 6 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार तूफानी पारी खेलकर भारत को जेीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
इस मैच में जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों के द्वारा रनों की बरसात हुई तो वहीं दूसरी ओर मनीष पांडे से न्यूजीलैंड पारी के दौरान एक ऐसी गलती हुई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा।
हुआ ये कि न्यूजीलैंड पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने डीप मिडविकेट की तरफ हवा में शॉट खेला जिसे मनीष पांडे ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाए। लेकिन बल्लेबाजों को गुमराह करने के लिए मनीष पांडे ने गेंद पकड़कर थ्रो करने की फेक एक्टिंग की। मनीष पांडे की इस फेक फील्डिंग बर्ताव को हालांकि अंपायर पकड़ नहीं पाए वरना भारतीय टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगती।
वैसे जब मनीष पांडे गेंद को पकड़ नहीं पाए तो जडेजा ने पकड़कर थ्रो फेंका लेकिन नॉन स्ट्राइक पर गेंदबाज बुमराह भी गेंद को पकड़ नहीं पाए जिसके कारण न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मिलकर 4 रन दौड़कर ले लिए। कोहली भी अपने फील्डर के इस बर्ताव से खासा नाराज नजर आए।