Ben Stokes की बत्ती हुई गुल, Mitchell Starc ने रफ्तार से हैरान करके ले लिया विकेट; देखें VIDEO
Mitchell Starc vs Ben Stokes Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 5th Test) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी पहली इनिंग में एक रन भी नहीं जोड़ पाए और बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौटे। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स का विकेट रफ्तार के सौदागर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा सिडनी टेस्ट के खेल के दूसरे दिन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ये ओवर डालने की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क के कंधों पर सौंपी थी जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद डिलीवर करके बेन स्टोक्स को फंसा लिया। मिचेल स्टार्क की ये बॉल चौथे स्टंप की लाइन पर डिलीवर की गई थी जिसे बेन स्टोक्स डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन यहां मिचेल स्टार्क की गेंद तेज रफ्तार और अधिक बाउंस के साथ बल्लेबाज़ की तरफ पहुंची जिससे वो पूरी तरफ चकमा खा गए।
इसके बाद होना क्या था, उस बॉल ने बेन स्टोक्स के बैट का ऐज लिया और सीधा विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। cricket.com.au ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें बेन स्टोक्स को आउट होने के बाद हैरान होते हुए देखा जा सकता हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
जान लें कि मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान इंग्लिश कैप्टन ने 409 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 16.07 की औसत से मिचेल स्टार्क के खिलाफ 225 रन बनाए।
ऐसी है दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग।