VIDEO: दर्द से तड़पा कैरेबियाई खिलाड़ी, मिचेल स्टार्क ने गोली की रफ्तार से अंगूठे पर मारी थी यॉर्कर

Updated: Sat, Jan 27 2024 16:34 IST
Mitchell Starc

Mitchell Starc Yorker: ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को डराते हैं। स्टार्क की यॉर्कर तो और भी घातक होती है जिससे कई बल्लेबाज़ भी चोटिल हुए हैं। एक बार फिर स्टार्क की यॉर्कर का कहर देखने को मिला है। दरअसल, गाबा टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क ने कैरेबियाई खिलाड़ी शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को एक बेहद ही तेज यॉर्कर डिलीवर की जिससे शमर जोसेफ बुरी तरह चोटिल हो गए।

 

ये घटना वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिली। स्टार्क टीम का 70वां ओवर करने आए थे। वेस्टइंडीज की आखिरी जोड़ी मैदान पर बैटिंग कर रही थी ऐसे में स्टार्क ने एक यॉर्कर से कैरेबियाई इनिंग को खत्म करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने एक जोरदार यॉर्कर फेंकी जो कि सीधा बल्लेबाज़ के अंगूठे पर जाकर टकराई।

ये गेंद इतनी तेज और सटीक थी कि बल्लेबाज़ को ज्यादा हरकत करने का मौका नहीं मिला और वो बुरी तरह चोटिल हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शमर जोसेफ को दर्द से तड़पते हुए देखा जा सकता है। आपको ये भी बता दे कि शमर जोसेफ के अंगूठे से खून तक निकल गया जिस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि स्टार्क की यॉर्कर पर शमर जोसेफ को अंपायर ने LBW आउट  करार दे दिया था, लेकिन बाद में ये पता चला कि स्टार्क ने एक नो बॉल फेंकी थी जिस वजह से शमर जोसेफ बच गए। लेकिन चोटिल होने के कारण वो बैटिंग नहीं कर सके और वेस्टइंडीज की इनिंग पूरी हो गई। मेहमान टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 193 रन बनाए हैं जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें