IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 20 गेंद में जीता दूसरा टेस्ट मैच, टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की

Updated: Sun, Dec 08 2024 11:21 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 2nd Test Match Report: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए ही हासिल कर लिया। नैथन मैकस्वीनी 10 रन और उस्मान ख्वाजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलिया की 13वें डे-नाइट टेस्ट में यह 12वीं जीत है। इस मुकाबले में कुल 1031 गेंदों का खेल हुआ, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा मैच रहा।

तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 175 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में नितिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा शुभमन गिल औऱ ऋषभ पंत ने 28-28 रन  बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए भारत के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए हैं। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रैविस हेड (140 रन) और मार्नस लाबुशेन (64 रन) की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए और पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें