टोड मर्फी के काल बने मोहम्मद शमी, फिरकीबाज को घुटने पर बैठकर जड़े लंबे-लंबे छक्के; देखें VIDEO

Updated: Sat, Feb 11 2023 12:08 IST
Mohammed Shami

Mohammed Shami Six: भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन लंबे-लंबे छक्के लगाकर सुर्खियां लूटी है। शमी दुनियाभर में अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने एक स्पिन फ्रेंडली पिच पर धमाकेदार पारी खेलकर सभी का दिल जीता। यहां उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ टोड मर्फी को अपना शिकार बनाया और इस फिरकी गेंदबाज़ को तीन लंबे-लंबे छक्के जड़ दिये।

मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे और उन्होंने मैदान पर आक्रमक रवैया अपनाया। शमी ने 47 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 37 रनों की पारी खेली। इस दौरान खास बात यह रही कि शमी ने तीनों ही छक्के स्पिनर टोड मर्फी को जड़े। टोड मर्फी को शमी ने पहला छक्का अपने घुटने पर बैठकर मारा था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट और राहुल द्रविड़ से आगे निकले शमी: मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, टेस्ट मैचों में छक्के लगाने के मामले में मोहम्मद शमी विराट कोहली और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के लगाए हैं, वहीं मोहम्मद शमी के नाम अब 25 छक्के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 21 छक्के जड़े हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

टोड मर्फी की बात करें तो इस ऑस्ट्रेलिया फिरकी गेंदबाज़ ने सभी को खासा प्रभावित किया। जहां एक तरफ शमी ने उन्हें टारगेट किया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भारतीय टीम के 7 विकेट अपने नाम किये। मर्फी ने इंडियन बैटिंग ऑर्डर के टॉप 5 में से भी 4 विकेट झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें