बेजान मूर्त बना लंकाई खिलाड़ी, नसीम ने लहराकर गेंद उड़ा दी बेल्स; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jul 27 2023 17:09 IST
Naseem Shah

पाकिस्तान के गन गेंदबाज नसीम शाह अपनी आग उगलती गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को डराकर आउट करने के लिए जाने जाते हैं। 20 वर्षीय नसीम की पेस उनकी ताकत है, यह युवा खिलाड़ी किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का दम रखता है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी यही देखने को मिला, लेकिन यहां नसीम ने विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को नहीं बल्कि लोअर ऑर्डर को तहस-नहस किया।

श्रीलंका की दूसरी इनिंग में पाकिस्तानी पेसर ने तीन विकेट झटके। नौमन अली शुरुआती सात विकेट झटक चुके थे और इसके बाद नसीम ने आखिरी तीन बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। उन्होंने प्रभाथ जयसूर्या, असीथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच जब नसीम ने प्रभाथ जयसूर्या का विकेट झटका तब लंकाई बल्लेबाज किसी बेजान मूर्त की तरह सिर्फ हैरान खड़ा कैमरे में कैद हुआ।

यह घटना लंकाई इनिंग के 66वें ओवर में घटी। नसीम शाह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में अब नसीम ने और भी ज्यादा दम लगाकर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। 66वें ओवर की पांचवीं गेंद नसीम ने इनस्विंग डिलीवरी फेंकी जो कि पिच पर पड़कर तेजी से बल्लेबाज को अंदर की तरफ आई।

यहां प्रभाथ जयसूर्या ने गेंद को छोड़ने का फैसला किया। लंकाई खिलाड़ी का मानना था कि यह गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर से या साइड से निकल जाएगी, लेकिन यहां वह पूरी तरह गलत साबित हुए। नसीम की यह गेंद लहराई और सीधा ऑफ स्टंप से टकराकर बेल्स को साथ लेकर उड़ गई। नसीम की रफ्तार देखकर बल्लेबाज पूरी तरह हैरान था, यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि श्रीलंका की दूसरी इनिंग में तीन विकेट झटकने से पहले नसीम ने लंकाई टीम की पहली इनिंग में भी तीन विकेट अपने नाम किये थे। इस मैच में श्रीलंका ने पहली इनिंग में 166 और दूसरी इनिंग में 188 रन बनाए। पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग 576 रनों के स्कोर पर घोषित की थी। यही वजह है पाकिस्तान ने यह मैच एक पारी और 222 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया है। मेहमान टीम पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें