Nathan Lyon ने फेंका जादुई बॉल, Ben Stokes के उड़ गए तोते; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 20 2025 13:46 IST
Nathan Lyon

AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां खेल के चौथे दिन इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी दूसरी इनिंग में 18 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स का विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज़ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 52वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर नाथन लियोन कर रहे थे जिन्होंने अपनी आखिरी गेंद डालते हुए बेन स्टोक्स को फंसा लिया। ये बॉल लियोन ने मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर करके टर्न करवाया था, जिसे बेन स्टोक्स अपने बैट से सिर्फ डिफेंस करके रोकना चाहते थे। हालांकि यहां वो पूरी तरह चमका खा गए और बोल्ड हुए।

आप नीचे बेन स्टोक्स के आउट होने का पूरा वीडियो देख सकते हो, जिसमें वो बोल्ड होने के बाद हैरान दिख रहे हैं। जान लें कि इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 ओवर गेंदबाज़ी करके 64 रन देकर 3 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स के अलावा हैरी ब्रूक और जैक क्रॉली का विकेट झटका है।

ऐसा रहा मैच का हाल: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी इनिंग में तीसरे दिन के खेल के अंत 63 ओवर में 207 रन बनाकर 6 विकेट खो चुकी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में अब ये मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के आखिरी 4 विकेट चटकाने होंगे, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 228 रन और बनाने होंगे। तो कुल मिलाकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए फेवरेट है। बताते चले कि चौथे दिन के खेल की शुरुआत में जेमी स्मिथ (02) और विल जैक्स (11) की जोड़ी इंग्लैंड के लिए इनिंग को आगे बढ़ाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें