Nitish Kumar Reddy का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और Chris Woakes को गिफ्ट कर दिया विकेट; देखें VIDEO
Nitish Kumar Reddy Wicked Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है जो कि अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 6 बॉल पर 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इंग्लिश बॉलर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को अपना विकेट गिफ्ट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की पहली इनिंग के 62वें ओवर में घटी। NKR ऋषभ पंत के आउट होने के बाद नंबर-6 पर बैटिंग करने आए थे जिन्हें क्रिस वोक्स ने फंसाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डालकर एक इनस्विंगर डिलीवर किया।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है इस गेंद को अपनी तरफ आता देख नीतीश कुमार रेड्डी उसे छोड़ने का फैसला करते हैं। बता दें कि उन्हें ये अंदाजा ही नहीं होता कि ये गेंद एक इनस्विंगर है। इसके बाद होना क्या था, पिच से टकराने के बाद वो बॉल NKR को चकमा देते हुए अंदर की तरफ आती है और सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगती है। इस तरफ स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़ा जाते हैं और नीतीश कुमार रेड्डी अपना विकेट खो देते हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करेंगे। हालांकि टीम की पहली इनिंग में वो बैट से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बचे हुए मुकाबले में रेड्डी अपने खेल से प्रभावित कर पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
फिलहाल ये जान लीजिए कि एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए। मैदान पर शुभमन गिल (114) और रविंद्र जडेजा (41) बने हुए हैं।