Thala की टीम से हिटमैन ने नहीं मिलाया हाथ, वानखेड़े में MI की हार के बाद टूटे हुए दिखे Rohit Sharma

Updated: Mon, Apr 15 2024 16:07 IST
Rohit Sharma

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 में जमकर रन बना रहे हैं। बीते रविवार को हिटमैन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 63 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के ठोककर नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच हार गई जिस वजह से रोहित शर्मा काफी दर्द में नज़र आए।

रोहित ने किसी से नहीं मिलाया हाथ

चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा काफी टूटे हुए नज़र आए। आलम ये था कि रोहित ने मैच के बाद किसी भी खिलाड़ी से हाथ तक नहीं मिलाया और वो सिर झुकाए सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें रोहित को अकेले सिर झुकाए वापस पवेलियन लौटते हुए देखा जा सकता है।

सेंचुरी भी नहीं की सेलिब्रेट

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि हिटमैन ने भले ही वानखेड़े के मैदान पर अपनी टीम के लिए शतक ठोका, लेकिन क्योंकि वो ये मैच अपनी टीम को नहीं जीता पाए इसलिए उन्होंने अपनी सेंचुरी तक सेलिब्रेट नहीं की। मुंबई इंडियंस फैंस को मुंबई की हार से ज्यादा रोहित के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि ये शायद रोहित के करियर में पहली बार होगा कि वो 20वें ओवर तक खड़े रहे, शतक ठोका और फिर भी उनके वहां रहते हुए उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि हिटमैन भले ही ये मुकाबला अपनी टीम के लिए फिनिश करते हुए जीत हासिल नहीं कर सके, लेकिन आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रोहित शर्मा ही हैं। हिटमैन टीम के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 250 रनों का आंकड़ा पार किया है। वो 6 मैचों में 261 रन ठोक चुके हैं।

Also Read: Live Score

वहीं टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन हैं जिनके बैट से 184 रन निकले हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने सीजन में अब तक 6 मैचों में सिर्फ 131 रन ही बनाए हैं और वो टीम के लिए सिर्फ 3 विकेट ही झटक सके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें