किस्मत हो तो Rohit Sharma जैसी! बाउंड्री पर Tony de Zorzi ने टपकाया कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 30 2025 14:52 IST
Image Source: Google

Rohit Sharma Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रांची वनडे (IND vs SA 1st ODI) में किस्मत का खूब साथ मिला और वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने से बाल-बाल बचे। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टोनी डी ज़ोरज़ी (Tony de Zorzi) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उनका कैच टपकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा भारतीय टीम की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ नंद्रे बर्गर करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पुल शॉट खेलते हुए छक्का जड़ने की कोशिश की।

जान लें कि यहां रोहित गेंद को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे जिस वज़ह से वो बॉल डीप स्क्वाड लेग की तरफ गई। इसी दौरान गेंद को हवा में देखकर बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे अफ्रीकी खिलाड़ी टोनी डी ज़ोरज़ी ने तेजी से दौड़ लगाई और बॉल लपकने का भरसक प्रयास किया।

बताते चले कि यहां टोनी गेंद तक पहुंच गए थे और एक समय ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से कैच पकड़ लेंगे। हालांकि रोहित पर किस्मत ऐसी मेहरबान दिखी कि टोनी से वो कैच आखिरी समय में छूट गया, जिसके साथ ही रोहित को जीवनदान मिला। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।

अब आलम ये है कि रोहित मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं और उन्होंने खबर लिखे जाने तक 40 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के ठोककर नाबाद 47 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ से हिटमैन को विराट का साथ मिला है जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये दोनों ही दिग्गज़ खिलाड़ी रांची में शतक ठोक पाते हैं या नहीं। 

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें