Virat Kohli ने फिर जीता दिल, बारबाडोस में दुनिया ने देखा सबसे अमीर 'वॉटर बॉय'
भारत और वेस्टइंडीज के बीच केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसमें विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि इसके बावजूद विराट सुर्खियों में हैं। दरअसल, बारबाडोस में बीते शनिवार को दुनिया ने सबसे अमीर 'वॉटर बॉय' को देखा। जी हां, इस मुकाबले में विराट कोहली को भले ही आराम दिया गया था लेकिन वह मैच से जुड़े नजर आए। उन्होंने इंडियन बैटिंग के दौरान साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रहा है।
यह घटना इंडियन इनिंग के 37वें ओवर के बाद देखने को मिली। मैदान पर शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच विराट कोहली और युजवेंद्र चहल, यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अपने साथियों के लिए वॉटर और टॉवल लेकर मैदान पर आए। कोहली का यह वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं और उन्हें एक सच्चा टीम मैन कह रहे हैं।
बता दें कि इंडियन टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का आराम देना का फैसला किया था क्योंकि वह टीम में शामिल बाकी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हालांकि यह फैसला काफी महंगा साबित हुआ और कैरेबियाई टीम ने यह मुकाबला इंडियन टीम को 6 विकेट से हराकर जीता।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 40.5 ओवर में 181 रनों पर समेट दिया था। टीम इंडिया के लिए सिर्फ ईशान किशन ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप (63) और कीसी कार्टी (48) की नाबाद पारियों के दम पर 36.4 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।