चहल की फिरकी पर नाचे स्मिथ, छक्का जड़ने का बनाया था प्लान; देखें VIDEO

Updated: Sun, Sep 25 2022 20:56 IST
Yuzvendra Chahal vs Steve Smith

युजवेंद्र चहल काफी चालाकी से गेंदबाज़ी करते हैं, वह अक्सर ही बल्लेबाज़ों के खिलाफ गेंद डिलीवर करने से पहले प्लान बनाते हैं। चहल की फिरकी पर कई बल्लेबाज़ नाचे हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। इस बार चहल के शिकार बने हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ। टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने स्मिथ को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

फिरकी पर नाचे स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टीव स्मिथ काफी सोच समझकर रिस्क उठाते हैं। स्मिथ आड़े टेढ़े शॉट खेलने से भी बचते हैं, लेकिन चहल के हाथों में गेंद देखकर उन्होंने थोड़ा जोखिम लेना चाहा। स्मिथ चहल की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का मारना चाहते थे, लेकिन इस दौरान वह स्पिनर की गेंद को पिक नहीं कर पाए। पिच पर पड़कर गेंद काफी टर्न हुआ जिसके कारण स्टीव सिर्फ नाचते रह गए। यह गेंद सीधा विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई।

बीच रास्ते में खड़ा रह गया बल्लेबाज़ : चहल के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद उनके हाथ से निकलने के बाद पिच पर पड़कर खूब घूमी। इस गेंद को स्मिथ टारगेट करना चाहते थे। अपने उद्देश्य के लिए वह क्रीज से बाहर भी निकले, लेकिन बॉल उनके पल्ले नहीं पड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बीच रास्ते में खड़ा नज़र आया और विकेटकीपर ने बॉल को कलेक्ट करके गिल्लियां उड़ा दी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

स्पिनर्स का दिखा जलवा : इस मैच में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं चहल ने अपने कोटे में महज़ 22 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 187 रनों का टारगेट स्कोरबोर्ड पर लगा दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें