ये कैसी लूट? World Cup के मैचों में 100 रुपये लीटर बिक रहा है पानी

Updated: Tue, Oct 31 2023 16:54 IST
ICC Cricket World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारत में आयोजित किया जा रहा है जहां क्रिकेट फैंस जमकर इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठा रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर क्रिकेट फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। दरअसल, यह वीडियो वर्ल्ड कप के एक मुकाबले का है जहां मैच इन्जॉय करने आए फैंस फूड स्टॉल पर अपना गुस्सा दिखाते नजर आए।

100 रुपये लीटर बिक रहा है पानी

आपको बता दें कि फैंस का यह गुस्सा इसलिए सामने आया है क्योंकि क्रिकेट स्टेडियम में खाने के सामान को काफी महंगा बेका जा रहा है। हाल ये है कि पानी की बोतल तक की कीमत आसमान छू रही है। वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक लीटर की पानी की बोतल को 100 रुपये में सेल किया जा रहा है। जिस बोतल की कीमत स्टेडियम के बाहर महज 20 रुपये है वह बोतल स्टेडियम के अंदर 100 रुपये की दी जा रही है जिस वजह से फैंस नाराज हैं।

स्टेडियम में लूट

आपको बता दें, स्टेडियम के अंदर लूट का हाल ये है कि वहां एक समोसा 35 रुपये, भेलपुरी - 80 रुपये, आइसक्रीम - 100 रुपये, काफी - 100 रुपये, वहीं पॉपकॉर्न और सैंडविच - 70 रुपये में बेच कर फैंस की जेबों को काटा जा रहा है। आपको बता दें कि यह हाल सिर्फ विश्व कप के मैचों में ही नहीं है, बल्कि भारत में आयोजित सभी इंटरनेशनल मुकाबलों के दौरान फैंस को खानी पीने की मंहगी वस्तुएं लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह की खानी पीने की चीजों को लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। 

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर विश्व कप 2023 की तो टूर्नामेंट के 30 मुकाबलों खत्म होने के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर विराजमान है। भारत ने अपने सभी 6 मैच जीते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे नंबर पर बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम है जिन्होंने 6 में से अब तक सिर्फ एक-एक मैच ही जीते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें