'कागज पर क्या है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता', मोहम्मद कैफ के बयान पर अब वॉर्नर ने दिया जवाब

Updated: Wed, Nov 22 2023 16:36 IST
Mohammad Kaif and David Warner

ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से हराकर अपना छठा वनडे विश्व कप का खिताब जीता है। लेकिन इसके बावजूद कई भारतीय पूर्व खिलाड़ी ऑन पेपर इंडिया को सबसे अच्छी टीम कह रहे हैं। मोहम्मद कैफ का भी यही मानना है। कैफ ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कहा था कि मैं ये कभी नहीं मान सकता कि बेस्ट टीम ही वर्ल्ड कप जीता। इंडियन टीम ऑन पेपर सबसे अच्छी टीम है।

कैफ के इस कमेंट पर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपना रिएक्शन दिया है। वॉर्नर ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, 'मुझे मोहम्मद कैफ पसंद है, मुद्दा यह है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर क्या है। दिन के अंत में आपको तब प्रदर्शन करना होगा जब ये महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे फाइनल कहा जाता है। यही वह दिन है जो मायने रखता है और यह किसी भी दिशा (टीम की तरफ) में जा सकता है। यही खेल है। 2027 हम आ रहे हैं।'

आपको बता दें कि वॉर्नर के ट्वीट पर अब फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बात करें अगर मोहम्मद कैफ की तो उन्होंने इंडियन टीम पर ऐसा बयान इसलिए दिया था क्योंकि लीग स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक वो अजेय रही थी। इंडिया ने 9 लीग मैच और फिर सेमीफाइनल लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज में दो मैच गंवाकर फाइनल तक पहुंचा था।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया को इंडिया ने लीग स्टेज में हराया था, वहीं इंडिया ने बाकी टीमों पर भी लगभग एकतरफा जीत हासिल की थी। यही वजह है कैफ की तरफ से ये बयान सामने आया था। लेकिन कैफ और वॉर्नर दोनों ने जो भी कहा हो, सच तो ये है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है और अब इंडिया समेत दूसरी टीमों को ये खिताब जीतने के लिए 4 साल का इंतजार करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें