शेन वाटसन और पीटरसन ने एक साथ मिलकर कुक को लगाई जोरदार फटकार
11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टियर कुक का शेन वॉटसन और केविन पीटरसन ने एक साथ मिलकर मजाक उड़ाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने इंग्लैंड के टेस्ट टीम के वर्तमान कप्तान एलिस्टियर कुक की खिचाई करते हुए वॉटसन ने पीटरसन को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि, “मुझे ये जानना है कि बेहतरीन बल्लेबाज इयान बेल को वर्तमान टेस्ट टीम में क्यों जगह नहीं दी गई है। इयान बेल एक बेहद ही शानदार बल्लेबाज के साथ- साथ उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।“
इसके तुरंत बात पीटरसन ने वॉटसन को रिप्लाई करते हुए लिखा है कि “कुक ऐसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं लेते हैं जिनसे उनके रिकॉर्ड के टूटने का डर हो।“
केविन पीटरसन के इस जबाव के बाद खबर फैल रही है कि जानबूझ कर पीटरसन ने कुक पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि पीटरसन को अनुशासनहीनता के कारण इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था उसके बाद से ही पीटरसन रह – रह कर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की अलोचना सोशल नेटवर्क साईट पर करत रहते हैं।
आपको बता दें कि कुक ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ कर इतिहास लिखा था। इयान बेल ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 22 शतक जमा चुके हैं और कुक के नाम इस समय टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक हैं।
आगामी 14 जुलाई से होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में इयान बेल का नाम नहीं है।
यहां देखिए वॉटसन और पीटरसन के ट्विट को..
I reckon Cook won't pick anyone that could jeopardise any of his records, Watto!