महिला बिग बैश लीग में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेटर को इस हरकत के लिए सुनाई फटकार

Updated: Tue, Jan 17 2017 16:06 IST
महिला बिग बैश 2016- 17, हरमनप्रीत कौर ()

17 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महिला बिग बैश लीग 2016 के 16 जनवरी को होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच हुए मैच में सिडनी थंडर की भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आचार अनुच्छेद 2.1.2 के कोड का उल्लंघन करने के लिए शिकायत की गई है। OMG: धोनी के बदले इस विकेटकीपर को टीम में किया गया शामिल

मैच के दौरान जब हरमनप्रीत कौर आउट हई तो उन्होंने क्रिकेट के उपकरण  के अलावा जमीनी उपकरण पर अपना गुस्सा उतारा जिसके कारण उनको लेवल 1 का दोषी पाया गया है।

मैच के बाद मैच रैफरी रॉय लोह और अंपायरों ने हरमनप्रीत के मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक रिपॉर्ड मांगी और बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत को फटकार लगाई जिसके बाद हरमनप्रीत ने गलती मानकर माफी भी मांग ली।

गौरतलब है कि हरमनप्रीत भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिनको महिला बिग बैश लीग खेलने का मौका मिला है। आगे क्लिक करके जाने क्यों बीसीसीआई ने दोनों भारतीय महिला क्रिकेटर को महिला बिग बैश लीग से वापिस भारत बुलाया

 

OMG: बीसीसीआई ने बिग बैश लीग से स्मृति, हरमनप्रीत को वापस बुलाया

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें