15 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 11वें मैच में आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ है। आरसीबी की टीम ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने में सफल रही है।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही एक मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है लेकिन अभी तक कोई खास परफॉर्मेंस देने में नाकाम रही है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए आरसीबी के गढ़ में जाकर खेलना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर गौतम कृष्णापा ने टीम की रणनीति को लेकर खास बयान दिया है।
गौतम कृष्णापा ने कहा कि टीम के मेंटोर शेन वार्न ने आरसीबी के हर एक खिलाड़ियों के लिए रणनीति बना चुके हैं और हम उसी रणनीति के तहत मैदान पर उतरने वाले हैं।
गौतम कृष्णापा ने कहा कि हमनें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच को गौर से देखा है और उसी मैच को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां की है।