टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले डरे वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर, कारण बहुत चिंताजनक

Updated: Fri, Jun 30 2017 17:24 IST

30 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे वन डे मैच से पहले अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई है। होल्डर का मानना है कि टीम को गेंदबाजी में सुधार की बहुत जरुरत है क्योंकि 300 रन का लक्ष्य का पीछा करना काफी कठिनाई होती है।  

तीसरे वन डे मैच की पूर्व संध्या पर होल्डर ने कहा “  हमें हमारी गेंदबाजी को लेकर चिंता करने की ज़रूरत है, जाहिर है 300 से अधिक रनों लक्ष्य हासिल करने हमारे लिए मुश्किल होगा।  

बल्लेबाजी के बारे मे बात करते हुए होल्डर ने कहा “ हम पिछले मैच के मुकाबले बेहतर शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। हम थोड़े-थोड़ अंतराल से विकेट गवां रहे हैं जिसके कारण हमारी तेजी से नहीं बढ़ रही।“

भारत के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से पीछे चल रही। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था। जबकि दूसरे मैच मे टीम इंडिया ने 105 रन की शानदार जीत हासिल की थी। अगर मेजबान टीम को सीरीज में जीत की उम्मीद बरकरार रखनी हो तो उसे तीसरे वन डे मैच हर हाल में में जीत हासिल करनी होगी।  

PHOTOS:  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें