दिल्ली डेयरडेविल्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का बचा सिर्फ एक तरीका, कप्तान श्रेयस अय्यर ने कबूली बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

1 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 30वें मुकाबले में में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम के हर मैच में जीत हासिल करनी होगी। 

बता दें कि पुणे में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चेन्नई की कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में धोनी सेना ने 13 रनों से मैच जीत लिया।

इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन और महेंद्र सिंह धोनी के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ऋषभ पंत (79) और विजय शंकर (54) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत लगभग टारगेट के करीब पहुंच गई थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। 

देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर

मैच के बाद श्रेयस ने कहा, "चार विकेट के नुकसान ने सबसे अधिक प्रभावित किया। हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गए थे। यह सबसे अच्छी बात है और हम इस सकारात्मक लय को अगले मैच में बरकरार रख सकते हैं। हमें अब छह के छह मैच जीतने होंगे।"

कप्तान श्रेयस ने कहा कि इसी प्रेरणा को हर मैच में साथ रखना होगा। घरेलू मैचों में टीम अच्छा कर रही है और अगर यह लय बरकरार रही, तो इससे टीम को अच्छे परिणाम मिलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें