Asia Cup: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का चौंकाने वाला बयान

Updated: Wed, Sep 19 2018 09:47 IST
Google Search

दुबई, 19 सितंबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाले मैच को अन्य मैचों की तरह ही देखते हैं। सरफराज ने एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच में हमेशा दबाव रहता है। हमने खिलाड़ियों से कहा दिया है कि यदि वे टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक मैच को भारत-पाकिस्तान मैच की तरह लेना होगा। यहां दबाव तो है, लेकिन हम चाहते हैं कि इसका प्रभाव हमारे ऊपर न पड़े और हम अच्छा प्रदर्शन करें।" 

उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में हम भारत-पाकिस्तान को सामान्य रूप से देखते हैं। लेकिन जब मैच होता है और टीवी पर इसकी चर्चा होती है तो इसके प्रचार का प्रभाव पड़ता है।" क्लिक कर के  देखें भारत-हॉंग कॉंग के मुलकाबले की हाइलाइट्स

कप्तान ने कहा, "बहुत से लोग यह कहते हैं कि यह मैच पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला है। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता।" 

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इंग्लैंड में पिछले साल खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के जैसा ही मुकाबले की उम्मीद है, सरफराज ने कहा, "यह अतीत का एक समय था जो अब गुजर गया है। यह हमारे लिए एक यादगार मैच था और हमारी यादों में हमेशा रहेगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें