भज्जी ने की भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2017

Updated: Wed, Apr 12 2017 21:27 IST

दुबई, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है। हरभजन को भरोसा है कि मौजूदा विजेता भारत अपना खिताब बचाने में सफल रहेगा।

हरभजन बुधवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए आठ ब्रांड एंबेसडरों में से एक हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 1-18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में खेली जाएगी।

हरभजन का कहना है कि इस चैम्पियंस ट्रॉफी की अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि दो साल बाद आईसीसी विश्व कप होने वाला है और यह विश्व कप इन्हीं हालात में खेला जाएगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 में होने वाले विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा। हरभजन का मानना है कि भारत के पास चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतने की काबिलियत है।

उन्होंने कहा, "मत भूलिए की यह टूर्नामेंट शीर्ष-8 टीमों के बीच खेली जाएगी। इसलिए हर टीम के पास जीतने का मौका है। अंत में वही टीम जीतेगी जो दिन विशेष पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।"

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "सफल घरेलू सत्र बिताने के बाद भारत, इंग्लैंड की परिस्थतियों के साथ जल्द ही तालमेल बिठाना चाहेगा। अगर हम टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही वहां पहुंच कर स्थिति को समझ लेते हैं तो इससे हमें काफी मदद मिलेगी। इंग्लैंड का मौसम और पिच अलग हैं, इसलिए कुछ दिन पहले वहां जाना फादयेमंद साबित होगा।"

उन्होंने कहा, "अगर आप मुझसे पूछेंगे कि कौन सी टीम जीतेगी तो मैं कहूंगा कि भारत। हां, मेरा मानना है कि यह टीम 2013 में जीते अपने खिताब की रक्षा कर सकती है।"

इस समय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने कहा कि जो भी टीम में चुना जाएगा वह मैच विजेता खिलाड़ी होगा।

उन्होंने कहा, "चार साल पहले इस टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत ने सभी मैच जीतते हुए खिताब जीता था। टीम काफी अच्छी थी। मैं नहीं जानता कि आने वाले टूर्नामेंट में क्या टीम चुनी जाएगी, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि 15 सदस्यीय टीम का हर खिलाड़ी मैच विजेता होगा।"

हरभजन के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड, आस्ट्रेलिया के माइक हसी, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ को इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है। 

ये भी पढ़े:  IPL 10 में डेविड वॉर्नर ने खुलेआम उड़ाई क्रिकेट नियमों की धज्जियां, अंपायर बने रहे मूकदर्शक

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें