दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन टीम को दी धमकी
4 अगस्त, गाले (CRICKETNMORE)। गाले में आज से श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम को मैच में हावी होने का कोई मौका नहीं देंगे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बेहद ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 106 रन से हरा दिया था। एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से श्रीलंका की टीम का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है लेकिन पहला टेस्ट मैच में नंबर वन टीम को हराने के बाद टीम का मनौबल काफी बढ़ा हुआ है। कप्तान ने आगे ये भी कहा कि वर्ल्ड टी- 20 और इंग्लैंड सीरीज में हार के बाद श्रीलंका की टीम ने यहां एक बड़ी जीत दर्ज की है जिससे हमें काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम
मैथ्यूज ये भी कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा और ओवर कॉफिंडेंस से बचना होगा। लेकिन इतना तय है कि कंगारूओं पर हम पूरी हिम्मत के साथ हमला करेगें. हमारी टीम चाहेगी कि पहले सेशन से ही ऑस्ट्रेलिया पर दबान बनाया जाए ताकि वो मैच में वो बिखर जाए। देखें तस्वीरों की जुबानी वीरेंद्र सहवाग के प्यार की असली कहानी
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में कुशाल मेंडिस के यादगार शतक और स्पिनर रंगना हेराथ के साथ लक्षण ने शानदार गेंदबाजी की थी जिसके चलते श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
PIC- Twitter