स्टार्क का इस्तेमाल सावधानी से करेंगे : लेंगर
ब्रिस्बेन, 28 मई | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा है कि अगले सप्ताह से वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला में चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सावधानी के साथ उपयोग में लाया जाएगा। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, टखने में चोट के कारण छह महीन मैदान से दूर रहे स्टार्क ने हाल ही में वापसी की है।
उन्होंने अभ्यास सत्र में नेट पर गेंदबाजी भी की थी। लेंगर ने कहा है कि यह जरूरी है कि उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई जाए। लेंगर ने शुक्रवार को कहा, "पिछले कुछ सालों में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शानदार प्रभाव छोड़ा है लेकिन हमें उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने काफी लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है।"
उन्होंने कहा, "स्टार्क ने पिछले कुछ महीनों से बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेली है, उन्होंने अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आना उनके लिए चुनौती है। यह सिर्फ इस दौरे के लिए नहीं है बल्कि आने वाले व्यस्त साल के लिए भी है।"