UPDATE दूसरे टी-20 में बारिश बिगाड़ सकती है भारतीय टीम का समीकरण
23 नवंबर। पहले मैच में करीबी मुकाबले में चार रन से मात खाने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होंगी।
आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दूसरे टी-20 से पहले कहा कि किंग कोहली को अपने लय में लौटना होगा।
आपको बता दें कि दूसरे टी-20 को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। खासकर मौसम को लेकर एक बड़ी खबर है। खबर है कि मेलबर्न में काफी बारिश हुई है जिसके कारण टॉस में देरी हो रही है।
वैसे फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि बारिश रूक गई है और टॉस भारत ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।