न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे,T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, कई नए खिलाड़ियों को मौका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

त्रिनिदाद, 5 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में नए खिलाड़ी रोंसफोर्ड बीटन को शामिल किया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 20 दिसम्बर से नेल्सन में हो रही है। दोनों टीमों के बीच वर्तमान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाज निकिता मिलेर को भी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही इस टीम में दो साल बाद क्रिस गेल और मार्लोन सैमुएल्स की वापसी हुई है।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

इसके अलावा, 29 दिसम्बर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने टीम में सैमुएल बद्री और विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर तथा चैडविक वाल्टन को शामिल किया है। 
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीजड टीम में नए खिलाड़ी रायद एमरिट को जगह मिली है। 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से पीछे है। न्यूजीलैंज ने वेलिंग्टन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 67 रनों की जरूरत है। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

वनडे टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जेसन मोहम्मद (उप कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रॉनफोर्ड बीटॉन, शैनन गेब्रियल, क्रिस गेल, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, इविन लुईस, निकिता मिलर, एशले नर्स, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैमुअल्स, कैसरिक विलियम्स

टी20 टीम: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रोन्सफोर्ड बीटॉन, रयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन मोहम्मद, सुनील नारायण, काइरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मार्लन सैमुएल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन, कैसरिक विलियम्स

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें